शिक्षक/कर्मचारी

प्रधान पाठक प्रमोशन : रायपुर से जारी हुई अंतिम वरिष्ठता सूची, 18 मई तक का दिया गया संशोधन का मौका, देखिये सीनियरिटी लिस्ट

रायपुर 8 मई 2023। रायपुर भी प्राथमिक प्रधान पाठक प्रमोशन की प्रक्रिया तेज हुई है। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक प्रमोशन को लेकर अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया है। 1 अप्रैल 2023 की तिथि में जारी सीनियरिटी लिस्ट में संशोधन के लिए 18 मई तक का मौका दिया गया है। अंतिम लिस्ट को लेकर कोई आपत्ति, मृत्यु, रिटायरमेंट, कोर्ट प्रकरण, दिव्यांगता सहित कोई अन्य संशोधन हो तो अभ्यावेदन का परीक्षण कराते हुए 18 मई तक का वक्त दिया गया है। इससे पहले जो लिस्ट जारी की गयी थी, वो 1 अप्रैल 2023 की तारीख में नहीं थी, इसलिए अब नयी संशोधित लिस्ट जारी की गयी है। अब इसी आधार पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का प्रमोशन होगा। डीईओ की तरफ से संदर्भ में सभी बीईओ को सूची भेज दी गयी हैा। 3281 शिक्षकों की सीनियरिटी लिस्ट जारी की गयी है।

Back to top button