शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन न्यूज : इस जिले में विकासखंड स्तर पर काउंसिलिंग कमेटी का गठन…1180 पदों पर होना प्रमोशन, आदेश जारी

बलरामपुर 26 अक्टूबर 2022। शिक्षक प्रमोशन में लगातार आ रही गड़बड़ी की शिकायत के मद्देनजर कई जिलों से प्रमोशन आदेश को निरस्त कर दिया गया है और वहां काउंसिलिंग के जरिये प्रमोशन कराने का निर्देश दिया गया है। बलरामपुर में भी कलेक्टर ने काउंसिंलिंग के जरिये शिक्षक प्रमोशन के निर्देश जारी किये हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में विकासखंडवार प्रमोशन के लिए विकासखंड स्तरीय काउंसिलिंग कमेटी बनायी जा रही है।

प्रधान पाठक के पद पर होने वाले प्रमोशन के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जनपद पंचायत सीईओ और विकासखंड शिक्षा अधिकारी इसके मेंबर होंगे। आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में कुल 1180 सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन होना है।

Back to top button