शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक संघ ने BEO के खिलाफ खोला मार्चा….पैसे के लेनदेन के लगाये गंभीर आरोप….24 अप्रैल को रिटायर व दिवंगत शिक्षकों के परिजनों संग BEO के खिलाफ प्रदर्शन की दी चेतावनी …

धमतरी 17 अप्रैल 2022। नगरी BEO के खिलाफ शिक्षक संघ ने गंभीर आरोप लगाये हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया गया है कि BEO की मनमानी की वजह से रिटायर व दिवगंत शिक्षकों को स्वतत्वों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान में BEO कार्यालय ने तत्परता नहीं दिखायी तो 23 अप्रैल को रिटायर व दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के साथ मिलकर BEO कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने बीईओ को हटाने की मांग भी कलेक्टर से की है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी ने प्रेस बयान में आरोप लगाया है कि सेवानिवृत और दिवंगत शिक्षकों के स्वतत्वों का भुगतान पैसे के लेनदेन की वजह से जान बूझकर अटकाया जाता है। संघ ने कहा है कि 24 अक्टूबर 2021 को कन्या परिसर दुगली में शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में शिक्षकों की आयी समस्याओं को एक महीने में दूर करने का आश्वासन मिला था, लेकिन महीनों गुजर जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी है।

संघ ने कहा है कि विकास खण्ड नगरी में 7 से 8 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथियों का स्वत्वों का भुगतान आज पर्यंत नहीं हो पाया है, और न ही मृत परिवार के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिल पाया है l सेवानिवृत्त वाले शिक्षकों के परिवार आए दिन अपने भुगतान को लेकर विकास खंड शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैंl साथ ही साथ जिला कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय दस्तावेज पूर्ण करने के लिए बुलाया जाता है, जो कार्य विकास खंड शिक्षा कार्यालय नगरी में होना चाहिए, उसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में बुलावा क्यों ? जबकि पूर्व में सारा काम विकास खंड शिक्षा कार्यालय में ही हुआ करता था l निश्चित रूप से यह संदेह को जन्म देता हैl

संघ ने आरोप लगाया है कि एक साथ रिटायर हुए कुछ शिक्षकों का स्वतत्वों का भुगतान तत्काल कर दिया गया, जबकि कुछ शिक्षकों का अटका कर रखा गया। एक साथ रिटायर हुए शिक्षकों के बकाया भुगतान में इस तरह के भेदभाव से संदेह को जन्म मिल रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा सितंबर 2021 में व अक्टूबर माह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता के माध्यम से शिक्षकों की समस्या को रखा था l जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज पर्यंत ना तो शिक्षकों को उनके स्वत्वों का भुगतान हो पाया है और ना ही परिवार के आश्रितों को किसी प्रकार के अनुकंपा नियुक्ति मिल पाया है l

विदित हो कि वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत कार्यालयिन कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में जिलाधीश को भी शिकायत जा चुकी है l जिसकी जांच भी हुई थी l संघ ने चेताया है कि यदि सेवानिवृत्त व मृत हुए शिक्षकों के परिवार को स्वत्वों का भुगतान 21/04/2022 के अंदर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नहीं किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकास खंड एवं तहसील इकाई नगरी द्वारा सेवानिवृत्त व मृत शिक्षकों के परिवार के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी द्वारा 23/4/2022 से धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी की होगी l छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शासन के नियमों का बार बार अवहेलना करने वाले ऐसे विकास खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग जिलाधीश महोदय से करता है

Back to top button