स्पोर्ट्स

टीम इंडिया का ऐलान : शिखर को कमान, विराट को आराम… देखिये टीम इंडिया में कौन अंदर, कौन बाहर

नयी दिल्ली 6 जुलाई 2022। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैजों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। वहीं रविंद जडेजा उपकप्तान होंगे। संजू सेमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 22 जुलाई से 7 अगस्त तक रहेगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और 5 टी-20 मैच होंगे। वनडे सीरीज पोर्ट आफ स्पेन में खेला जायेगा।

वहीं 3 टी20 मुकाबलों में पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के ब्रायन लारा स्टेडियम में तो दूसरे और तीसरा टी20 मैच सेंट किट्स एंड नेविस में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका जाएंगी. वहां फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दोनों मुकाबले खेले जाएंगे.

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे सभी वनडे
सीरीज का पहला वनडे मैच 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. तीनों वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे. पहला मैच पोर्ट आफ स्टेन में 22 जुलाई को, दूसरा वनडे 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई को सेंट किड्स में खेला जायेगा। वहीं टी ट्वेंटी मैच 29 जुलाई, 1 अगस्त, 2 अगस्त, 6 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जायेगा।

पूरी टीम इस प्रकार है….

शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयर अय्यर, इशान किशन, संजू सेमसन, रविंद्र जडेजा, शरदुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज, अर्सदीप सिंह

Back to top button