स्पोर्ट्स

तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ……सूर्यकुमार यादव के 76 रनों की तूफानी पारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराया,

नई दिल्ली 03 अगस्त 2022 : भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।

टास हारकर फैले बल्लेबाजी करने करने उत्तरी वेस्टइंडीज़ की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लकिन अंत के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना सके,

वेस्टइंडीज़ का विकेट पतन
पहला विकेट- ब्रैंडन किंग (20 रन) 7.2 ओवर, 57/1
दूसरा विकेट निकोलस पूरन (22 रन) 14.4 ओवर, 107/2
तीसरा विकेट काइल मेयर्स (73 रन) 16.2 ओवर, 128/3
चौथा विकेट- रॉवमैन पावेल (23 रन) 19.3 ओवर, 162/4
पांचवां विकेट- शिमरोन हेटमायर (20 रन) 19.5 ओवर, 163/5 रनो पर गिरा

वही भारत के और से हार्दिक पंडया ने बैट्समैन को सबसे ज्यादा परेशान किया। वही भारत जब बल्लेबाजी करने उतरा तो कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके, 4 छक्के जमाए इसके अलावा ऋषभ पंत ने 26 बॉल में 33 रनों की नाबाद पारी भी खेली और अंत में टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही लौटे। इन दो पारियों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 24 और हार्दिक पंड्या ने 4 रन बनाए।

भारत का विकेट पतन
रोहित शर्मा (11 रन) रिटायर्ड हर्ट, 19/0
पहला विकेट- श्रेयस अय्यर (24 रन) 11.3 ओवर, 105/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (76 रन) 14.3 ओवर, 135/2
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या (4 रन) 17.2 ओवर, 149/3

Back to top button