हेडलाइन

CG NEWS : जल संसाधन विभाग में करोड़ो का भ्रष्टाचार, SDO और सब इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने किया FIR……मचा हड़कंप

बलरामपुर 5 फरवरी 2023। बलरामपुर जिला में जल संसाधन विभाग में 2 करोड़ रूपये से भी अधिक का भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया हैं। आपको बता दे कि आर.टी.आई. से हुए इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मामले पर पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नही लिए जाने के बाद, आर.टी.आई. एक्टिविस्ट ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय के आदेश के बाद अब पुलिस ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन एसडीओं सहित सब इंजीनियर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया हैं।

जानकारी के मुताबिक जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 में वर्ष 2021-22 में बगैर काम किये ही करीब 2 करोड़ 20 लाख रूपये का भुगतान संबंधित एजेंसी को कर दिया गया था। आर.टी.आई. में हुए इस खुलासे में पाया गया कि विभाग में उस वक्त एसडीओं के पद पर पदस्थ राजेंद्र प्रसाद सिंह और सब इंजीनियर सुजीत कुमार गुप्ता ने मिलीभगत कर कार्य कराये बगैर ही ठेका कंपनी के नाम पर करोड़ो रूपये का भुगतान जारी कर दिया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद आर.टी.आई.एक्टिविस्ट डी.के.सोनी ने मामले की शिकायत विभाग में करने के साथ ही पुलिस में भी की थी।

लेकिन पुलिस द्वारा उस वक्त इस करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार के प्रकरण में एफआईआर दर्ज नही किया गया था। इसके बाद डी.के.सोनी ने न्यायालय में परिवाद लगाया गया था। जिस पर न्यायालय में सुनवाई की गयी, और सारे साक्ष्यों व प्रमाणों को देखने के बाद न्यायालय ने इस मामले में दोषी एसडीओं और सब इंजीनियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदशे जारी किया गया हैं। न्यायालय से जारी आदेश के बाद रामानुजगंज थाना में पुलिस ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के तत्कालीन एसडीओं राजेंद्र प्रसाद सिंह और सब इंजीनियर सुजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया हैं।

Back to top button