टॉप स्टोरीज़

विश्वप्रसिद्ध ढोलकल पर्वत श्रृंखला की गणेश मूर्ति को फिर असामाजिक तत्वों ने पहुँचाई क्षति, शुंड में लिखा नाम….

दंतेवाड़ा 04 नवंबर 2022: आस्था से खिलवाड़ करने में असामाजिक तत्व जरा भी देर नहीं करते छत्तीसगढ़ की फरसपाल के पहाड़ों में स्थापित ऐतिहासिक भगवान गणेश की मूर्ति को एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाई है। भगवान के शुंड में खरोच कर कुछ अज्ञात लोगों ने अपना नाम लिखा है। इस बात को लेकर आस्था प्रेमी और पर्यावरण विदों अपनी नाराजगी जाहिर की है।

गौरतलब है कि विश्वप्रसिद्ध ढोलकल पर्वत श्रृंखला में यह गणेश की मूर्ति पहाड़ की एक चोटी पर स्थापित है । जो कि समुन्द्र तल से 4 हजार किलोमीटर ऊँचाई पर स्थित है । इससे पहले भी 3 वर्ष पहले इस मूर्ति के किसी नास्तिक वर्ग के लोगों ने पहाड़ की चोटी से नीचे गिरा दिया था, जिसे बड़े मुश्किल से पुरातत्वविदों ने खोज कर निकाला था । पहाड़ के इतने ऊँचाई से गिरने के कारण यह प्रतिमा काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पुनः सुधार कर उसे स्थापित किया गया था।

Back to top button