हेडलाइन

CG: दो जिलों में फैला डायरिया का प्रकोप, कवर्धा में डायरिया से दूसरी मौत, दुर्ग में कई लोग अस्पताल में भर्ती

कवर्धा/दुर्ग 15 मई 2024।छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच डायरिया का कहर शुरू हो गया है। कवर्धा में जहां डायरिया से दूसरी मौत हुई है, तो वहीं दुर्ग में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कवर्धा के कोयलारी में गुरुवार को डायरिया से दूसरी मौत हो गई।

कृष्णा साहू 60 वर्ष का उचित इलाज के अभाव में मौत की शिकायत मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरा में तीन दिन से चल रहा था इलाज।गांव में अभी भी डायरिया का प्रकोप दिख रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक डायरिया प्रकोप के चलते दो दिन पहले पति पत्नी लोहारा के अस्पताल में भर्ती थे। रात में कृष्णा की मौत हो गई। 100 से अधिक लोग डायरिया के चपेट मे अभी भी है। लोहारा ब्लाक के कोयलारी गांव का मामला है।

 

कोयलारी के बाद दैहानडीह मे 24 डायरिया के मामला सामने आया है। गांव मे हड़कंप मचा है। इधर स्वास्थ्य विभाग का अमला दैहानडीह पहुंचा हुआ है। सभी पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारा व जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Back to top button