हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

महंगाई भत्ता बढ़ा: होली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने 4%महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान

नयी दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना खुशखबरी लेकर आया है. मार्च में होली आने वाली है. इससे पहले सरकार ने उन्हें तोहफा दे दिया है. कर्मचारियों को पैसों की बौछार हुई है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 50 फीसदी पहुंच गया है. 1 जनवरी 2024 से इसे अमल में लाया गया है. मतलब जनवरी से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. लेकिन, इस बीच कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आई है. DA में बढ़ोतरी के बाद ट्रैवल अलाउंस (TA) में भी इजाफा होना तय है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि कब इसे लागू किया जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर दूसरे भत्तों पर भी दिखाई देता है. केंद्रीय कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी है।

 

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। चार फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है। इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा. कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 12,868.72 रुपए का बोझ बढ़ेगा.

Back to top button