बिग ब्रेकिंग

शादी की खुशी बदली मातम में….बारात लेकर रवाना हुए दूल्हे की रास्ते में मौत….उधर इंतजार करती रह गई दुल्हन

धार, 19 फरवरी। मध्य प्रदेश के धार जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दूल्हे की मौत हो गई। हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन के घर खुशियों के बीच मातम छा गया।

दुल्हन पक्ष करता रहा बारात का इंतजार

बारात दूल्हा के घर रवाना होने के बाद दुल्हन पक्ष बारात आने का इंतजार कर रहा था। अचानक सूचना मिली कि रास्ते में दूल्हे की कार का एक्सीडेंट हो गया और दूल्हे ने दम तोड़ दिया।

रितेश की शादी ज्योति से होनी थी

बता दें कि बड़वानी जिले के टिटगारिया (खेड़ा) दवाना गांव निवासी रितेश की शादी धार के लाबरिया गांव की ज्योति से होनी थी।

28 किमी पहले हादसा

शनिवार दोपहर बाद रितेश बारात लेकर लाबरिया जा रहा था। विवाह स्थल से 28 किलोमीटर पहले इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर फुलगांवड़ी गांव के पास सड़क हादसा हो गया।

 

कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

दूल्हे रितेश की कार डिवाइडर से टकराते ही करीब 15 फीट उछलकर खेत में जा गिरी। कार में दूल्हे समेत 5 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हुए।

दूल्हे का चचेरा भाई भी घायल

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दूल्हे की मौत हो गई। गंभीर घायलों में दूल्हे का चचेरा भाई भी शामिल है।

Back to top button