टॉप स्टोरीज़

देर रात छलक रहे थे जाम ….आबकारी की टीम पहुंचकर उतारी खुमारी…. कई ढ़ाबे-बार पर एक्शन

रायपुर 18 मई 2022। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में बिना लायसेंस शराब परोसने वाले होटल ढाबो की जांच करने पर रायपुर शहर में वीआईपी रोड में 4 होटलो में शराब परोसते पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

FL3 बार की जांच करने पर रॉयलऑर्चिड पंडरी,मोनू बार पंडरी,शालीमार बार हीरापुर,गगन बार टाटीबंध, मधुबन बार रायपुरा में पार्सल शराब बेचते पकड़ा गया,वी आई पी रोड़ स्थित शीतल इंटरनेशनल होटल बार मे समय बाद बार खुला होने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग,अनिल मित्तल,जी आर आड़े आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, नेतराम राजपूत आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे , पुरषोत्तम साकार लखन लाल ओशले,आबकारी आरक्षक सिमोन मिंज रविन्द्र चौधरी साथ रहे।

Back to top button