मनोरंजन

अंडरगारमेंट्स पहनकर मॉडल ने किया था विज्ञापन….विवाद के बाद सब्यसाची ने मंगलसूत्र का ऐड लिया वापस… गृहमंत्री ने दिया था अल्टीमेटम

मुंबई 1 नवंबर 2021 फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर कड़ी आलोचना झेल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना यह प्रमोशन कैंपेन वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं। विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने इसे नहीं हटाया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बीजेपी नेता की चेतावनी के बाद रविवार को सब्यसाची ने यह विज्ञापन वापस ले लिया।

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

सब्यसाची की कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा कि ‘मंगलसूत्र कैम्पेन का मकसद संस्कृति और धरोहर की विस्तृत रूप से चर्चा करना था। इस अभियान का मकसद सेलिब्रेशन था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का फैसला लिया हैं।‘

सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उन्होंने रॉयल बंगाल मंगलसूत्र और बंगाल टाइगर आइकन नेकलेस कलेक्शन की तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में मंगलसूत्र का विज्ञापन कर रही महिला ने ब्रा पहने है। उसके साथ मेल मॉडल भी है। विरोध कर रहे लोगों ने इस विज्ञापन को अश्लील बताया।

Back to top button