क्राइम

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार….अब तक लाखों की कर चुका है ठगी

बिलासपुर 1 जुलाई 2022। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 1 लाख रूपये कैश मिला है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष पात्रों है। बिलासपुर के भरत यादव और प्रकाश यादव से मिलकर उसने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। दोनों युवकों ने आशीष ने 8 लाख रूपये ठगे थे। नौकरी नहीं लगने पर भरत और प्रकाश ने पैसे लौटाने को कहा, आशीष ने आनाकानी शुरू कर दी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

लिस ने उसे नंबर से ट्रेस करने का प्रयास किया था। नंबर ट्रेस करने पर कभी उसका लोकेशन ओडिशा के बृजराजनगर में बता रहा था तो कभी रायगढ़। इस पर पुलिस उस पर नजर बनाई हुई थी। जिसके बाद पुलिस को यह कंफर्म हुआ कि आरोपी रायगढ़ में ही है तो मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी बिलासपुर में एक सुनसान इलाके में रहता था। आरोपी के पास से कुल 1 लाख रूपये कैश, लैपटाप और एटीएम जब्त किया है।

Back to top button