टॉप स्टोरीज़

सोने-चांदी की कीमत हुई महंगी… जानिये क्या है बाजार में फिलहाल कीमत… पूरी डिटेल जानकारी

नई दिल्ली 18 मार्च 2022। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट का सिलसिला आज थम गया है. सोने चांदी की कीमत (Gold and Silver) में बढ़त देखने को मिली है. आज की बढ़त के साथ सोने की कीमत 51500 के स्तर पर और चांदी की कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. बाजार के जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी विदेशी बाजारों में कीमतों में बढ़त की वजह से देखने को मिली है. शेयर बाजारों में आई तेजी और रूस यूक्रेन संकट (Russia Ukraine Crisis) में नरमी के संकेतों की वजह से सोने में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी. पिछले करीब एक हफ्ते में सोना 3500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका था.

क्या रहे आज सोने और चांदी की कीमतें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 249 रुपये बढ़कर 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जानकारों के मुताबिक सोने में ये तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के अनुसार ही है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी में भी आज बढ़त देखने को मिली और चांदी 365 रुपये की तेजी के साथ 68,218 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 67,853 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,937 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी मामूली बढ़त के साथ 25.22 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 249 रुपये बढ़ी है. विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट का सहारा मिला है.

वायदा बाजार में सोने में आई तेजी

हाजिर बाजार की तरह ही वायदा बाजार में भी आज सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 358 रुपये की तेजी के साथ 51,505 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 358 रुपये या 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,505 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 8,408 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली को बताया.

Back to top button