शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षकों की समस्याओं का अब मौके पर ही निपटारा… जनवरी में लगेगा सभी विकासखंड में शिक्षक समाधान शिविर, 16 बिंदुओं का निर्देश हुआ जारी

जांजगीर 23 दिसंबर 2022। शिक्षकों की समस्याओं का ऑन द स्पाट निराकरण होगा। पिछले दिनों हुई शिक्षा विभाग की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था कि सभी विकासखंड में शिक्षक समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा। जनवरी में होने वाले इस समाधान शिविर को लेकर अकलतरा, बलौदा, बम्हनीडीह, नवागढ़ और पामगढ़ के बीईओ के साथ साथ सभी प्राचार्य और DDO को आदेश जारी कर दिया गया है।

जनवरी 2023 में होने वाले शिक्षक समाधान शिविर को जारी निर्देश के साथ-साथ 16 बिंदुओं पर तैयारी करने को कहा गया है। साथ ही शिविर स्थल के लिए दो दिन के भीतर जानकारी मांगी गयी है।

Back to top button