ब्यूरोक्रेट्स

आधी रात में डीजीपी को राज्य सरकार ने बदला… .1986 बैच के इस IPS को दी गयी जिम्मेदारी …

चंडीगढ़ 17 दिसंबर 2021। पंजाब सरकार ने आधी रात नये डीजीपी की नियुक्ति कर दी है। सूबे में विजिलेंस चीफ सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नया डीजीपी बनाया है. सिद्धार्थ अब इकबाल प्रीत सहोता की जगह लेंगे. हालांकि उन्हें सहोता की तरह ही यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.पंजाब सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता (1988) को विशेष डीजीपी सशस्त्र बटालियन (जालंधर) नियुक्त किया गया है।  वहीं 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। चट्टोपाध्याय अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

सरकार की ओऱ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चट्टोपाध्याय नई नियुक्ति होने तक डीजीपी का कार्यकाल देखेंगे. जबकि सहोता को स्पेशल डीजीपी आर्म्ड बटालियन (जालंधर) की कमान सौंपी गई.

जानकारी के मुताबिक पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कुछ कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे थे. लेकिन उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता के समर्थन में थे.

सूबे में इस मामले को लेकर रस्साकसी का खेल चल रहा था. बता दें कि इस संबंध में 9 अधिकारियों का पैनल भेजा गया था. लेकिन पैनल नाम के साथ वापस लौट पाता, इससे पहले पंजाब सरकार ने अंतरिम डीजीपी की घोषणा कर दी.

 

Back to top button