बिग ब्रेकिंग

VIDEO”…तब तो CM साहब ने ही कहा था, कि केंद्र पैसा देगी तो वेतन विसंगति दूर हो जायेगा”…..फेडरेशन ने वेतन विसंगति मांगों को फिर किया बुलंद….मनीष बोले- “केंद्र ने टैक्स की राशि जारी की, अब हमारी वेतन विसंगति दूर होनी चाहिये”

रायपुर 21 जनवरी 2022। सहायक शिक्षक सरकार को घेरने का कोई मौक चूक नहीं रहे हैं। फिर चाहे हड़ताल के दौरान वेतन विसंगति की बात हो… हड़ताल स्थगित होने पर वेतन भुगतान की बात हो ….या अब केंद्र सरकार के राज्यों को टैक्स की राशि जारी करने की बात की हो। दरअसल 11 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जब प्रदेश में सहायक शिक्षकों का हड़ताल चल रहा था, तो उस दौरान मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर राज्य सरकार के जीएसटी की राशि सरकार जारी कर दे तो सभी की मांगें पूरी कर दी जायेगी।

अब जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री का मीडिया में बयान आया है कि राज्यों को टैक्स की राशि का भुगतान किया जा रहा है, तो सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी मांगों को फिर से बुलंद कर करना शुरू कर दिया है। फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। मनीष मिश्रा ने कहा है कि

दरअसल मीडिया में निर्मला सीतारमण का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें से कहा जा रहा है कि राज्यों को टैक्स की राशि 47, 541 करोड़ वितरित की गयी है। ये राशि जनवरी के नियमित हस्तांतरण के अतिरिक्त है। निर्मला सीतारण के इस बयान को लेकर फेडरेशन ने सरकार पर फिर मांगों को लेकर दवाब बनाना शुरू कर दियाहै। मनीष मिश्रा ने कहा है कि …

देखिये ये तो खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार के पैसे को केंद्र सरकार नहीं दे रही है, हमने उस वक्त बात को मान लिया। आश्वासन के बाद हड़ताल भी खत्म कर दिया कि सरकार के खजाने में पैसे आते ही हमारी वेतन विसंगति दूर हो जायेगी, अब हम वही मांग कर रहे हैं कि अगर केंद्र ने पैसा दे दिया है, तो फिर मुख्यमंत्री अपनी घोषणा के मुताबिक वादा को पूरा करें और वेतन विसंगति की मांग को स्वीकार कर, अफसरों को तत्काल निर्देश दें

 

Back to top button