बिग ब्रेकिंग

नए साल में भी छुट्टियों की भरमार ,बैंकों में आधे महीने रहेगी छुट्टी,दखिये पूरी लिस्ट..

दिल्ली 1 जनवरी2024|आज से नए साल का आगाज हो रहा है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. ऐसे में अगर बैंकों में लंबे वक्त तक छुट्टी रहती है तो लोगों को कई बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जनवरी में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट को जरूर देख लें. इससे आपको अपने काम की प्लानिंग करने में आसानी होगा.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2024 के आगाज से पहले ही अगले साल के पहले महीने के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के अनुसार अलग-अलग त्योहारों, जयंती और राष्ट्रीय पर्व के कारण बैंकों में जनवरी में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा. आरबीआई राज्यों के लोकल त्योहारों और जयंती के हिसाब से छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. जनवरी में लोहड़ी, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस आदि के कारण कई राज्यों में बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा. इसके साथ दूसरे और चौथे शनिवार व हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा. हम आपको यहां राज्यों के हिसाब से छुट्टियों के लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं काम
जनवरी 2024 में बैंकों में लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं. ऐसे में कैश विड्रॉल के लिए आम लोग एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नए साल की शुरुआत ही छुट्टी से होने जा रही है. पहली तारीख को कई शहरों में न्यू ईयर हॉलिडे के तौर पर मनाया जाएगा, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा लोहड़ी, मकर संक्रांति जैसे बहुत से त्योहार भी पड़ेंगे, जिनके लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी. आइए देख लेते हैं पूरी लिस्ट.

जनवरी 2024 में राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट देखें :
01 जनवरी, 2024
:न्यू ईयर के मौके पर आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
02 जनवरी, 2024: न्यू ईयर के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेगा.
07 जनवरी, 2024 :रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में अवकाश रहेगा.
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक में अवकाश रहेगा
17 जनवरी, 2024– Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी, 2024- Imoinu Irapta के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक में अवकाश रहेगा.
26 जनवरी, 2024– गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश बैंक बंद रहेगा.
27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
28 जनवरी, 2024- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के कारण असम में छुट्टी रहेगी.

बैंक बंद होने पर ऐसे कर सकते हैं जरूरी काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Back to top button