टॉप स्टोरीज़

ब्रेकिंग : BEO के खिलाफ जांच के आदेश… रिटायर शिक्षकों से रिश्वत मांगने का मामला… सोमवार तक मांगी रिपोर्ट

जांजगीर 2 जुलाई । रिटायर शिक्षकों से कथित रिश्वत मांगने के मामले में BEO की मुश्किलें बढ़ गयी है। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने जैजैपुर के BEO विजय कुमार सिदार के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। दरअसल पिछले दिनों शिक्षकों से पैसे की डिमांड करने वाला एक AUDIO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

आरोप था कि जैजैपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिदान ने तीन शिक्षकों के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले GPF  और अन्य भुगतान के लिए 60 हजार रूपये की डिमांड की गयी थी। इस मामले में सदस्यीय कमेटी से सोमवार तक रिपोर्ट मांगी गयी है।

जैजैपुर बीईओ के खिलाफ गठित जांच समिति में सक्ती के बीईओ केपी राठौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखरोदा के प्राचार्य एसआर सिदार और प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा मालखरौदा के  रामभरोष सिदार शामिल हैं। जांच समिति को निर्देश दिया गया है कि वो जैजैपुर बीईओ के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच 4 जुलाई तक कर रिपोर्ट पेश करें।  

Back to top button