हेडलाइन

पुरानी पेंशन पर बोले मुख्यमंत्री… NPS की राशि तो हम लेकर ही रहेंगे…

रायपुर 17 नवंबर 2022। NPS की राशि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र से तो पैसा वो लेकर रहेंगे। आपको बता दें कि पेंशन निधि पैसा लौटाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आग्रह किया था जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार का जवाब आया है,,, केंद्र सरकार ने कहा कि हम पैसा वापस नहीं करेंगे,,, कारण नहीं बताया गया,,, क्यों नहीं बताया है,,, पैसा राज्य के कर्मचारियों का है,,,सीएम ने कहा पैसा तो लेकर रहेंगे ,,,

 पुरानी पेंशन बहाली पर बीजेपी और कांग्रेस अब आमने-सामने है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा राज्य के कर्मचारियों के पेंशन राशि 17,240 करोड़ रुपया को देने से इंकार करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद उनके बेहतर भविष्य के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की है जिसके कारण अब रिटायरमेंट के बाद होने वाले आर्थिक कठिनाइयों से कर्मचारियों को मुक्ति मिला है। केंद्र के कर्मचारियों का लगभग 17,240 करोड़ रुपए की राशि जिसमें कर्मचारियों के वेतन एवं राज्य सरकार के द्वारा जमा की गई राशि है जिस पर पूरा अधिकार राज्य के कर्मचारियों का है उसे देने से मना कर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने कर्मचारी विरोधी होने का प्रमाण दिया है।

Back to top button