टॉप स्टोरीज़

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट

नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट,शादी सीजन के चलते और नवरात्री महोत्सव के चलते सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है तो आइये आज हम आपको बताते है सोने और चांदी में लेटेस्ट प्राइस तो बने रहिये अंत तक-

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट

Read Also: Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन

कई राज्यों में सोने के दाम

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67,700 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 71,090 रुपए दर्ज किया गया है.वहीं,चांदी प्रति किलो 89,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट

सराफा मार्केट में सोने के भाव

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में उछाल देखा गया है.प्रति किलो चांदी के भाव में आज 1000 रुपए की उछाल आया है.आज चांदी प्रति किलो 89,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी,जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 88,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट

22 कैरेट और 24 कैरट सोने के दाम 

अज्ञात सूत्रों से पता चला है की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखा गया है.22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 67,350 रुपए बिका.आज इसकी कीमत 67,700 रुपए तय की गई है.यानी दाम में 350 रुपए की उछाल आई है.वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,720 रुपए के भाव से खरीदा.आज इसकी कीमत 71,090 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 370 रुपए की उछाल आया है.

Today Gold-Silver Price: नवरात्री महोत्सव पर हाई हुए सोने के दाम,जाने अपने शहर के रेट

सोने की क़्वालिटी 

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं,जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

Back to top button