टॉप स्टोरीज़

दिसंबर में छुट्टियों की लंबी लिस्ट, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस

नई दिल्ली 1 दिसंबर 2023 भारत विविधताओं वाला देश है. भारत के कुछ ऐसे त्योहार है, जो भारत के कुछ ही भू-भाग में मनाई जाती है. उस हिसाब से भी कई स्कूलों की छुट्टियां होती है. क्रिसमस पर अब कौन सा स्कूल बंद कितने दिन बंद रहेगा ये स्कूल का अपना फैसला होगा. हालांकि अधिकारिक छुट्टी तो एक दिन 25 तारीख को तो हर जगह छुट्टी मिलेगी

इस दिन यूपी के सारे स्कूल बंद रहेंगे. 20 दिसंबर के दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी रहेगी.दिसंबर के महीने में 5 संडे पड़ेंगे. इसके मुताबिक 3, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे
31 दिसंबर को संडे पड़ रहा है, तो शनिवार से ही वीकेंड प्लान किया जा सकता है. इस दौरान बहुत से स्कूलों में विटर वकेशन भी शुरू हो जाती है. इसलिए दिसंबर में विटर वकेशन और संडे को छोड़कर कुछ खास छुट्टियां नहीं है.बच्चों के पक्ष में एक चीज जा सकती है. वह है सर्दी ज्यादा ठंडी पड़ने की वजह से कई बार जिलाधिकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश देते हैं. अगर इस बार ठंडी पड़ी तो फिर बच्चों के स्कूल की छुट्टियां बढ़ सकती है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Back to top button