बिग ब्रेकिंग

ट्रेन डिरेल: शिवनाथ एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरी….देर रात हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं

राजनांदगांव 23 अगस्त 2022। देर रात राजनांदगांव के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के करीब शिवनाथ एक्सप्रेस की दो बोगियां डीरेल हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हादसा उस वक्त हुआ, जब कोरबा से इतवारी ट्रेन जा रही थी। जानकारी के मुताबिक दो बोगियां पटरी से नीचे उतरी है।

इधर घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन को क्लियर कराया।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार तड़के डिरेल हो गई। डोंगरगढ़ में ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी जा रही थी। फिलहाल हादसे में किसी यात्री के नुकसान की सूचना नहीं है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल सका है। रेलवे के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर 4 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे दो कोच उतरे पटरी से उतरे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी पहुंचे और कारणों का पता लगाया जा रहा है। तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर हादसा हुआ।

महाराष्ट्र के गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों को हटा दिया गया है और ट्रेन इतवारी के लिए रवाना हो गई है।

Back to top button