बिग ब्रेकिंग

ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने सीईओ, प्रेसिडेंट ने भी छोड़ा पद, जानिए क्या है पूरा मामला…

दिल्ली 18 नवंबर 2023|चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार (18 नवंबर) को कहा कि इसने सीईओ और को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं. OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी.

दरअसल, 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट में गजब की काबिलियत है. चैटजीपीटी के जरिए इंसानों की तरह कविताएं या कहानियां लिखी जा सकती हैं. इसके जरिए कठिन सवालों का आसान जवाब जाना जा सकता है. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब कुछ ही सेकेंड में दे सकता है. इसे यूज करना भी काफी आसान है|

इस्तीफे के बाद क्या बोले ग्रेग ब्रॉकमैन?
ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैंने इसे 8 साल पहले अपने अपार्टमेंट में शुरू किया था. हमने अच्छा समय बिताया है. यह पहले असंभव लग रहा था. कल की न्यूज के बाद मैंने इस्तीफा लेने का फैसला किया.’

ग्रेग ब्रॉकमैन ने पोस्ट किया है, ‘आप सभी को केवल शुभकामनाएं. मैं सुरक्षित AI बनाने के मिशन में विश्वास रखता हूं जो पूरी मानवता को लाभ पहुंचाता है.’

पिछले साल ऐप जारी करने के ऑल्टमैन के फैसले का ऐसा परिणाम मिला, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, जिससे मिसौरी में जन्मे स्टैनफोर्ड के छात्र को घर-घर में मशहूर हुए और स्टारडम मिला. चैटजीपीटी के लॉन्च ने एआई दौड़ को शुरू किया, जिसमें तकनीकी दिग्गज अमेज़ॅन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा शामिल हैं।

Microsoft ने OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश किया है. ऑल्टमैन ने एआई के बारे में अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष गवाही दी थी और प्रौद्योगिकी के बारे में राष्ट्राध्यक्षों से बात की थी, क्योंकि जैव हथियारों, गलत सूचना और अन्य खतरों में एआई के संभावित उपयोग जैसे जोखिमों के खिलाफ विनियमन के लिए दबाव बढ़ गया है. बयान में कहा गया है कि बोर्ड “ओपनएआई की स्थापना और विकास में सैम के कई योगदानों के लिए आभारी है. साथ ही, हमारा मानना ​​​​है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, नया नेतृत्व आवश्यक है.” बयान में कहा गया है कि ऑल्टमैन को अंतरिम आधार पर कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती द्वारा रिप्‍लेस किया जाएगा.

Back to top button