ब्यूरोक्रेट्स

UPSC टॉपर शुभम को जानिये कितने मिले नम्बर?….टॉप-10 अभ्यर्थियों से कम मिले इंटरव्यू में अंक, फिर भी किया टॉप…देखिये सभी का मार्कशीट

नई दिल्ली 2021। UPSC में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। टॉप का मतलब यही हुआ कि, उन्हें अन्य विद्यार्थियों से सबसे ज्यादा नम्बर मिले होंगे, लेकिन जो UPSC की मार्कशीट सार्वजनिक हुई है, उसमे टॉपर शुभम को इंटरव्यू में दो अन्य प्रतिभागियों से कम नम्बर मिले हैं। टॉप 10 की लिस्ट में उनके इंटरव्यू में सबसे कम नंबर आए थे। शुभम कुमार को इंटरव्यू में 176 नंबर मिले थे। जबकि उनके लिखित परीक्षा में 878 अंक मिले थे। इस हिसाब से उनके कुल अंक 1054 बैठे थे।

वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति अवस्थी को इंटरव्यू में 193 नंबर मिले थे और उन्हें लिखित परीक्षा में 859 अंक मिले थे। इसके बाद उनके कुल अंक 1052 बैठे थे। अंकिता जैन को UPSC CSE-2020 में तीसरा स्थान मिला था। उनके इंटरव्यू में 212 नंबर थे। वहीं, उन्हें लिखित परीक्षा में 839 अंक मिले थे। इस हिसाब से उनके कुल अंक 1051 बैठे थे। बता दें, कट ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर-1 के आधार पर ही तैयार होते हैं। जबकि जीएस पेपर-2 में क्वालीफाइंग 33 प्रतिशत था।

शुभम कुमार को 2025 अंको की परीक्षा में सबसे अधिक कुल 1054 अंक मिले हैं. शुभम को लिखित परीक्षा में 878 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले. टॉप 10 में जहां शुभम को इंटरव्यू में सबसे कम अंक मिला, वहीं रिटेन में सबसे अधिक अंक मिले. जाहिर है एक आम आदमी तो यही समझ रहा था कि शुभम कलम का धनी है, लेकिन अपनी बातों को साक्षात्कारकर्ताओं के समक्ष रख पाने में बहुत खरा नहीं उतरे, इसलिए उन्हें कम अंक मिले. बहरहाल, यहां तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही यह बात सामने आई कि शुभम कुमार कुशवाहा, यानी ओबीसी समाज से आते हैं, इसे राजनीति ने अपने चश्मे से देखना शुरू कर दिया. वहीं Top-10 में लिखित में सबसे कम 816 अंक लाने वाली अल्पा मिश्रा को इंटरव्यू में सबसे अधिक 215अंक मिले.”


वहीं Top-10 में लिखित में सबसे कम 816 अंक लाने वाली अल्पा मिश्रा को इंटरव्यू में सबसे अधिक 215 अंक मिले.”5वीं रैंक प्राप्त करने वाली ममता यादव को लिखित में 855 और इंटरव्यू में मात्र 187 अंक मिले जबकि उनसे लिखित में 839 कम अंक प्राप्त करने वाली तीसरी रैंक अंकिता जैन को इंटरव्यू में 212 तथा चौथी रैंक यश जलुका को लिखित में 851 और इंटरव्यू में 195 अंक मिले.

 

Back to top button