पॉलिटिकल

कुलपति एवं कुलसचिव ने किया राष्ट्रगान का अपमान,NSUI का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

रायपुर 16 अगस्त 2023 इदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया जिसमें देखा गया कि कुलसचिव एवं कुलपति द्वारा आपसी में बातचीत कर हाथ मिलाकर राष्ट्रीय गान का अपमान किया गया जिसके लिए आज एनएसयूआई रायपुर द्वारा प्रभारी महामंत्री एनएसयूआई हेमंत पाल के निर्देशानुसार विरोध किया गया।

विरोध के दौरान एनएसयूआई के द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव महोदय को श्रीफल पीले चावल और अगरबत्ती जला कर उनके सद्बुद्धि एवं उनके नजर उतारने का प्रदर्शन सामने दिखा। कुलपति महोदय द्वारा इस कृत्य के लिए शर्मिंदगी महसूस की गई एवं उन्होंने कहा कि वे खुद इस कृत्य के लिए शर्मिंदा है।


लगातार यूनिवर्सिटी में देखा जा रहा है कि आए दिन सामने कुछ ना कुछ नए मुद्दे आ रहे हैं और कुलपति महोदय द्वारा अभी तक उन्हें यह समझ नहीं आया है कि उन्हें यूनिवर्सिटी कैसे चलना है। लगातार लगातार एनएसयूआई के साथियों द्वारा यूनिवर्सिटी में घेराव एवं विरोध प्रदर्शन करना जारी है पर नहीं पता की इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की आंखें कब खुलेगी।


इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से एनएसयूआई मोनू तिवारी, शुभम शर्मा,रजत ठाकुर, अनुज शुक्ला , गवेश साहू, मेहूल,मनीष, तनिष्क, ओज, शॉन्टी,सौरभ,विकास, रितेश आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Back to top button