हेडलाइन

VIDEO- “लूट करना पाप है…अपराध करना पाप है…पुलिस हमारा बाप है”…. लूटपाट करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस तो अक्ल आ गये ठिकाने…

रायपुर 18 दिसंबर 2022। रेलवे ड्राइवर के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। शनिवार को हुई लूटपाट की वारदात के बाद पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही थी। कल शाम पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा और फिर उनका जुलूस निकाला। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, इस दौरान कान पकड़कर आरोपी उठक बैठक भी लगा रहे थे और नारा लगा रहे थे कि लूट करना पाप है….अपराध करना पाप है। यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है।

लूट की घटना में रेलवे ड्राइवर से मारपीट कर पास रखे मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद गुढ़ियारी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिये थे। जिसके पश्चात 3 आरोपियों को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपियों को कान पकड़वाकर बीच सड़क पर जुलुस निकाला। वहीं जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। गुढ़ियारी पुलिस का कहना है की फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

विस्तार
अशोक कुमार बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टीटलागढ़ (उड़ीसा) रेल्वे स्टेशन पर मुख्य लोको पायलेट है। दिनांक 17.12.2022 को प्रार्थी के सहयोगी लोको पायलेट ललित कुमार साहू जो ट्रेन नम्बर 20824 (अजमेर पुरी एक्सप्रेस) में ड्यूटी के लिये रायपुर रेल्वे स्टेशन लाॅबी गया था उसने प्रार्थी को बताया कि वह रायपुर रेलवे स्टेशन लाॅबी से प्लेटफाॅर्म नं. 06 के पीछे पेशाब करने गया था वापस आने के दौरान झम्मन साहू, रेशम गरूड एवं उनके अन्य साथियों द्वारा ललित कुमार साहू के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए उससे हाथ मुक्का से मारपीट कर ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 526/22 धारा 394, 294, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री राजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, पीड़ित तथा आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी झम्मन साहू, रेशम गरूड तथा किशन महानंद को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। प्रकरण में आरोपी निखिल फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. रेशम गरूड़ पिता स्व. नयी गरूड़ उम्र 20 साल निवासी खाल बाड़ा शिव मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।
  2. किशन महानंद पिता कुलमणि महानंद उम्र 21 साल निवासी जनक बाड़ा गुरूनानक चैक के पास थाना गंज रायपुर ।
  3. झम्मन साहू पिता धनेश साहू उम्र 21 साल निवासी समता काॅलोनी अर्जुन नगर अशोक पब्लिक स्कूूल के सामने थाना आजाद चौक।

Back to top button