हेडलाइन

VIDEO : मास्साब को छात्रों ने पेड़ से बांधकर पीटा… फेल होने पर छात्रों ने शिक्षक को ही दे दी सजा… शिक्षक, लिपिक व चपरासी को रस्सी से बांध…

रांची। झारखंड के दुमका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दुमका के एक स्कूल में फेल होने पर छात्रों ने शिक्षकों को ही पीट दिया। शिक्षक,  क्लर्क और चपरासी की स्कूली छात्रों ने पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बडी तेजी से वायरल हो रहा है।

 इस मामले में सहायक शिक्षक कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े ने गोलीकांदर थाने में लिखित शिकायत की है। इस मामले में स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर रामदेव केशरी सहित 11 छात्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिये थे, जिसकी वजह से जैक के 9वीं की परीक्षा में 11 छात्र फेल हो गये थे।

https://twitter.com/i/status/1565002358501031937

इसी बात से नाराज छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा। गोपीकांदर थाना में दर्ज शिकायत के मुताबिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी ने ही छात्रों को उकसाया था, जिसके बाद छात्रों ने शिक्षक, लिपिक और चपरासी को पेंड़ में बाध दिया और फिर उसकी पिटाई कर दी।

इधर पुलिस ने इस मामले में बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में प्रभारी हेडमास्टर रामदेव केशरी सहित 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 323, 341, 342, 109, 504/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button