टॉप स्टोरीज़

VIDEO : रायपुर से गुजरी सुपर शेषनाग …..जिसने भी देखा, देखकर दंग रह गया…जानिये क्या है सुपर शेषनाग, क्या है इसकी खासियत

रायपुर 16 मई 2022। राजधानी रायपुर से आज सुपर शेषनाग गुजरी। ये शेषनाग किवदंतियों और पौराणिक कहानियों में सुनायी देने वाला कोई सांप नहीं बल्कि मालगाड़ी की बोगियों का लंबा काफिला था। सुपर शेषनाग को 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया गया था, जिसमें कुल 237 वैगन थे। चार मालगाड़ियों की 60+60+59+58 वैगन को मिलाकर कुल 237 वैगन बनाये गये थे। दरअसल इस गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है, जो कोरबा से रवाना हुई थी।

गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है यह गाड़ी कोरबा से रवाना हुई थी एवं बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजर चुकी है इस गाड़ी में चार माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है जो कोयले से भरी हुई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी, तो लोग हैरान रह गये। कई लोगों ने तो आज तक इतनी लंबी ट्रेन नहीं देखी थी।

यह गाड़ी कोरबा से 12:00 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19.10 बजे गुजरी। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दूर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में चार मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया। सभी गाड़ियों में कोयला लदा हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 187 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे सुपर शेषनाग गाड़ी में

Back to top button