हेडलाइन

VIDEO- सोशल मीडिया पर डॉन समझने वाले हो जायें सावधान ! हथियार के साथ रील्स व वीडियो किया पोस्ट तो खैर नहीं..रायपुर पुलिस रख रही है आपके सोशल एकाउंट पर नजर..

रायपुर 4 अप्रैल 2023। सोशल मीडिया पर खुद को डॉन समझने वाले संभल जायें !…रायपुर पुलिस की नजर आप पर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप पर रील बनाकर शेयर करने का जबरदस्त क्रेज चला हुआ है। कोई स्टंट करते हुए रील्स बनाता है, तो कोई हथियारों को लहराकर खुद को डॉन बताता है। कई बार घटनाएं भी घटी, कई दफा कार्रवाई भी हुई, बावजूद आये दिन ऐसे रील्स बन रहे हैं। अब रायपुर पुलिस इंस्टा-फेसबुक सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रख रही है। हथियारों व आपत्तिजनक सामानों को प्रदर्शित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर अब पुलिस शिकंजा कस रही है।

पिछले कुछ दिनों से रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल आई.डी. बनाकर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था। जिसके बाद रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने ऐसे आईडी पर लगातार नजर रखनी शुरू की।

जिसके बाद रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आईडी धारकों को चिन्हांकित किया और पकड़कर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स नहीं बनाने की समझाईश दी। इस मामले में आईडी धारकों ने खुद का माफीनामा विडियों बनाकर अपने प्रोफाईल आई.डी. में पोस्ट किया गया।

ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वाले कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई तथा नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफॉर्मों पर प्रोफाईल आई.डी. बनाते हुए ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button