हेडलाइन

20 की मौत: हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़, भगदड़ में 20 लोगों की मौत, 100 से अधिक जख्मी; दर्जनों लोगों को कर्डियक अरेस्ट आया…

नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2022 : साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में दर्दनाक हादसे की खबर आई है। सियोल में हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक पड़ गया। करीब 50 लोगों को पार्टी के दौरान हार्ट अटैक पड़ गया। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। कई लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। इसमें करीब 50 लोगों के कार्डियक अरेस्ट का शिकार होने का अनुमान जताया गया है। वहीं, डर है कि कुछ लोगों ने भगदड़ में कुचलने के चलते अपनी जान भी गंवा दी है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सियोल में हैलोवीन के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। यह भीड़ एक संकरी गली से निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के प्रेसीडेंट ने बयान जारी कर लोगों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/feedforyou11/status/1586366552416219136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1586366552416219136%7Ctwgr%5Ed1078119f35209decd96f085652fa1dd39507994%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Fdozens-suffer-cardiac-arrest-in-south-korea-after-stampede-at-halloween-event-report-3472949

अचानक बढ़ गई भीड़
दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चियॉन-सिक ने बताया कि इटावोन लेजर जिले में शनिवार रात भीड़ अचानक बढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है। इसके अलावा करीब 50 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इन लोगों को रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट की परेशानी हुई थी। चोई ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि हैमिल्टन होटल के करीब संकरी गली में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां पर किसी सेलेब्रिटी के आने का अनाउंसमेंट हुआ था। लोग इस अनजान सेलेब्रिटी को देखने के लिए ही उस तरफ भागने लगे थे।

https://twitter.com/chloepark/status/1586374812074905605?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1586374812074905605%7Ctwgr%5Ed1078119f35209decd96f085652fa1dd39507994%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Fdozens-suffer-cardiac-arrest-in-south-korea-after-stampede-at-halloween-event-report-3472949

सभी आपातकालीन कर्मचारियों को किया तैनात: आपातकालीन अधिकारियों को इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं।उन्होंने कहा कि भीड़ शहर के लोकप्रिय पार्टी स्थल हैमिल्टन होटल के पास थी। उन्होंने कहा कि सियोल में उपलब्ध लगभग सभी कर्मचारियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सियोल के मेयर ओह से-हून यूरोप का दौरा कर रहे हैं, लेकिन इस खबर के बाद उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला किया है।

प्रेसीडेंट ने जारी किए निर्देश
एक स्थानीय पुलिस अफसर ने पहचान न जाहिर किए जाने की शर्त पर बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि इतेवोन की गलियों में भगदड़ मच गई। यह लोग यहां पर हैलोवीन फेस्टिवल मनाने के लिए जुटे हुए थे। अफसर के मुताबिक घटना के असली कारणों को जानने के लिए अभी जांच जारी है। वहीं प्रेसीडेंट यून सुक यिऑल ने बयान जारी कर अधिकारियों के बेहतर इलाज और फेस्टिवल के स्पॉट की सुरक्षा के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को डिजास्टर मेडिकल असिस्टेंस टीमों को वहां तैनात करने के लिए कहा है।

https://twitter.com/allkpop/status/1586375670740832258?s=20&t=yrmBrcZL6z-eBr8CDkxmwg

क्या है हेलोवीन फेस्टिवल?
बता दें कि हेलोवीन फेस्टिवल दुनिया के कई शहरों में मनाया जाता है। खासतौर पर ये फेस्टिवल पश्चिमी देश मनाते हैं। लेकिन अब दुनिया के बाकी हिस्सों में भी इसे मानाया जाने लगा है। इस फेस्टिवल के दौरान रात को चांद अपने नए अवतार में दिखाई देता है।

Back to top button