हेडलाइन

वीडियो : ध्वजारोहण समारोह के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली अचानक हुए बेहोश…

तेलंगाना 26 जनवरी2024|देशभर में मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच तेलंगाना से एक बड़ी खबर है। यहां ध्वजारोहण के दौरान बीआरएस के नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली बेहोश हो गए। शुक्रवार को हैदराबाद के तेलंगाना भवन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था। इसी दौरान ध्वजारोहण के समय पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली बेहोश होकर गिर गए। महमूद अली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

महमूद अली केसीआर की पार्टी बीआरएस के नेता हैं. वे 2014 से 2018 तक तेलंगाना के डिप्टी सीएम रहे. केसीआर के दूसरे कार्यकाल में महमूद अली को राज्य गृह मंत्रालय, जेल और अग्निशमन सेवाओं के विभाग दिए गए थे.

विवादों से भी रहा पुराना नाता
महमूद अली का विवादों से भी पुराना नाता रहा. तेलंगाना के गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. महमूद अली ने कहा था, छोटे कपड़े पहनने से महिलाओं को परेशानी हो सकती है.

2023 में महमूद अली पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए एक मंच पहुंचे थे, तो उन्होंने हाथ में गुलदस्ता न होने पर उन्होंने निजी सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था.

Back to top button