पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

कौन है यशोदा वर्मा? जिसने खैरागढ़ में बीजेपी को कर दिया 20 हजार के अंतर से चित…..बीजेपी बोलती थी- कौन जानता है यशोदा वर्मा को…अब उसी ने…

रायपुर 16 अप्रैल 2022। कांग्रेस ने खैरागढ़ में जीत का परचम लहराया है। यशोदा वर्मा छत्तीसगढ़ की नयी विधायक चुन ली गयी है। वो कांग्रेस की 71वीं विधायक होंगी। यशोदा वर्मा को बीजेपी ये कहकर अंडर स्टीमेट कर रही थी कि वो गुमनाम प्रत्याशी है, उसे कोई नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से यशोदा वर्मा ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के कोमल जंघेल को मात दी, उसने यशोदा की ताकत का अहसास पार्टियों को करा दिया।

खैरागढ़ में 52 प्रतिशत कांग्रेस मिलेगा। यशोदा वर्मा बहुत जमीनी स्तर की कांग्रेस कार्यकर्ता है। कांग्रेस ने ब्लाक कांग्रेस की अध्यक्ष यशोदा वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाकर हर किसी को चौका दिया था। हालांकि वो अपने क्षेत्र में काफी चर्चित रही है। वो राजनांदगांव जिला पंचायत की पूर्व सदस्य रहने के साथ-साथ जनपद पंचायत की सदस्य और ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी है।

हालांकि जब उपचुनाव में टिकट का बंटवारा शुरू हुआ तो यशोदा वर्मा का नाम काफी नीचे था। पूर्व विधायक गिरवर जंघेल को जातिगत समीकरण में फिट बैठ रहे थे, लेकिन गिरिवर जंघेल, दशमत जंघेल, ममता पाल, पदम कोठारी जैसे नामों काटकर यशोदा वर्मा को टिकट दिया धा।

इस तरह से यशोदा वर्मा ने दर्ज की जीत

प्रत्याशी का नामकोमल जंघेल(BJP)नरेंद्र सोनी( JCCJ)यशोदा वर्मा(कांग्रेस)चरण साहू(निर्दलीय)
पहला राउंड259548389877
दूसरा राउंड2932494204102
तीसरा राउंड319443443684
चौथा राउंड295557399890
पांचवां राउंड2755864622131
छठवां राउंड2537364696104
सातवां राउंड3191434196253
आठवां राउंड330749345058
नौवां राउंड430461431096
20वां राउंड4119683752215

Back to top button