पॉलिटिकलहेडलाइन

आरक्षण पर अध्यादेश क्यों नहीं लाती सरकार ? … नेता प्रतिपक्ष बोले- 10 दिन का सत्र बुलाये, हर मुद्दे पर हम चर्चा को तैयार

रायपुर 9 नवंबर 2022। आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर भूपेश सरकार विशेष सत्र बुला रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इधर भाजपा ने आरक्षण के मुद्दे पर विशेष सत्र के बजाय अध्यादेश लाने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि आरक्षण का मुद्दा एक बार विधानसभा में आ चुका है। पिछली बार जो फैसला हुआ था, इस बार भी जायेगा, सरकार आरक्षण को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के बजाय अध्यादेश लाकर आरक्षण पर निर्णय क्यों नहीं लेती।

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि शीत कालीन सत्र 10 दिन का आहूत है, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करना चाहती है। वहीं आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वनवासियों को पूर्व की भांति आरक्षण मिलने की भाजपा पक्षधर है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जो आरक्षण मिल रहा था, वो उन्हें मिलते रहना चाहिये, वो बरकरार रहना चाहिये। सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार अध्ययन दल बनाती है, आखिर ये अध्ययन दल क्यों बनाया गया है। सरकार अध्यादेश क्यों नहीं लाती।

Back to top button