टॉप स्टोरीज़पॉलिटिकलहेडलाइन

PM मोदी की फ्रांस यात्रा इस बार क्यों है इतनी महत्वपूर्ण, नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे दोनों देशों के रिश्ते

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के अपने 2 दिन के आधिकारिक दौरे के लिए पेरिस रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर वह 13-14 जुलाई 2023 तक पेरिस का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 14 जुलाई 2023 को बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे, इस परेड में तीनों सेनाओं के भारतीय सशस्त्र बलों का एक दस्ता भी भाग लेगा। अपनी इस आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से औपचारिक बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक प्राइवेट डिनर की भी मेजबानी करेंगे।

26 और राफेल विमानों की खरीद का हो सकत है एलान

पीएम मोदी के इस दौरे की भारत के लिए कितनी अहमियत है, इसका अंदाजा विदेश सचिव विनय क्वात्रा के बयान से लगाया जा सकता है। विदेश सचिव ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी की यह फ्रांस यात्रा काफी महत्वपूर्ण होगी और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के सामरिक गठजोड़ के लिए ‘नये मानदंड’ तय करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच बातचीत रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भारत द्वारा राफेल के नौसेना प्रारूप के 26 विमानों की खरीद के लिए आवश्यक तैयारियां की गयी है ताकि इसकी घोषणा की जा सके।

क्या पीएम मोदी का आज का शेड्यूल?
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को चार बजे पेरिस पहुंचेंगे. शाम को सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद करीब नौ बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक में शामिल होंगे. रात करीब 11 बजे पीएम मोदी ला सियने म्यूजिकाले में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की ओर से आयोजित डिनर में शरीक होने के लिए एलीजे पैलेस पहुंचेंगे.

बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार (12 जुलाई) को बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे. उन्होंने बताया, ”पीएम मोदी की यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह- बैस्टिल डे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.”

बैस्टिल डे समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान राफेल प्लेन के इंजन के संयुक्त विकास से जुड़े सौदे पर भी बात आगे बढ़ सकती है। भारत की बढ़ती ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है। इस यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ सामारिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का रास्ता तलाशने पर भी चर्चा होगी। इसमें रक्षा, अंतरिक्ष, कारोबार एवं निवेश के क्षेत्र शाामिल हैं।

स्कॉर्पिन पनडुब्बी की खरीद को मिल सकती है मंजूरी
बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की 269 सदस्यीय तीनों सेनाओं की टुकड़ी दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों में सवार होकर गुरुवार को पेरिस के लिए रवाना हुई थी। इसमें फ्रांसिसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के कम से कम 3 राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे। राफेल और विमानों के इंजन से जुड़े प्रोजेक्ट के अलावा डीएसी तीन अतिरिक्त स्कॉर्पिन पनडुब्बी खरीद को भी मंजूरी दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न देशों के साथ भारत के रक्षा सहयोग के ‘संदर्भ ढांचे’ में बदलाव आया है और ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर जोर दिया गया है, ऐसे में फ्रांस भी इसका अनुसरण करेगा

विश्व की महाशक्तियों में बन रही भारत की जगह
आपको याद होगा कि अभी पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। वहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका जिस तरह स्वागत किया, वह पूरी दुनिया ने देखा। पीएम मोदी पूरे दौरे में अमेरिकी मीडिया में छाए रहे। फ्रांस में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका पेरिस दौरा भी बेहद सफल होने जा रहा है। कुछ ही दिनों के अंदर पीएम मोदी की 2 ताकतवर देशों की बैक-टू-बैक यात्राएं, और वह भी उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के निमंत्रण पर, भारत की बढ़ती ताकत का बड़ा सबूत हैं।

Back to top button