शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक प्रमोशन : 8 अक्टूबर तक मांगी गयी दावा आपत्ति….E व T संवर्ग की अंतरिम सीनियरिट लिस्ट को लेकर जारी हुआ 12 बिंदुओं पर दिशा निर्देश

जशपुर 5 अक्टूबर 2022। प्रदेश में सहायक शिक्षकों से प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कई जिलों में या तो प्रमोशन की लिस्ट जारी हो चुकी है, या फिर कई जिलों से सीनियिरिटी लिस्ट जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे हैं। जशपुर जिले से भी ईऔर टी संवर्ग के सहायक शिक्षकों की अंतरिम सीनियरिटी लिस्ट जारी हो गयी है।

1 अप्रैल 2022 की स्थिति में जारी हुई सीनियिरिटी लिस्ट के आधार पर दावा आपत्ति मंगाये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ और प्राचार्यों को जारी निर्देश में 8 अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगाये गये हैं। डीईओ ने अपने आदेश में 12 बिंदुओं पर दावा आपत्ति के दौरान शिक्षकों से जुड़ी जानकारी को वैरीफाई करने को कहा है। टी संवर्ग में 2844 और ई संवर्ग में 467 शिक्षकों की लिस्ट जारी की गयी है।

Back to top button