स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 : रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेल कर जड़ा शतक,बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय

वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर 2023|भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 65 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस तरह रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड का कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने 72 गेंदों पर शतक जड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

यह रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप मैचों में सांतवा शतक है. इस तरह रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 6 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में खेले. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक बना डाले. बहरहाल, इस तरह रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे वर्ल्ड कप का सातवां शतक आया है.

Back to top button