स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 : विराट कोहली ने डक से बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, खराब रिकॉर्ड में की सचिन की बराबरी

लखनऊ 29 अक्टूबर 2023|वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में विराट कोहली शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीम के बीच खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहली बार इस वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 26 के स्कोर पर अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गंवा दिया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली आठ गेंदे डॉट खेलने के बाद नौवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डेविड विली को अपना विकेट थमा बैठे।

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार डक पर आउट हुए

विराट कोहली का अभी तक वर्ल्ड कप में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी सभी को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि कोहली इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में कोहली हमेशा अपना खाता खोलने में कामयाब हुए हैं। वहीं डेविड विली ये कारमाना करने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले गेंदबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने कोहली को वर्ल्ड कप के मैच में डक पर आउट किया है।

Back to top button