स्पोर्ट्सहेडलाइन

वर्ल्ड कप 2023 : विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक वनडे शतक,वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

मुंबई 15 नवंबर 2023|भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वनडे में विराट का ये 50वां शतक है। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 49 शतक के साथ ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था. वहीं, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं. वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप 2019 में ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 647 रन बनाए थे.

विराट कोहली का ऐतिहासिक वनडे शतक
विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
विराट कोहली – 50 शतक (279 पारियां)
सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 पारियां)
रोहित शर्मा – 31 शतक (259 पारियां)
रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 पारियां)
सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 पारियां)


वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे हैं। विराट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह इकलौते बल्लेबाज भी हैं जिसने एक वर्ल्ड कप में 8 बार 50+ रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के सामने हुए नतमस्तक

विराट कोहली इस ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक किया। दरअसल, विराट कोहली अपना आइडल  सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा है। 

Back to top button