Uncategorized @hiबिग ब्रेकिंगशिक्षक/कर्मचारी

शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक 10 को….17 एजेंडे पर होगी चर्चा…स्कूली बच्चों में तीन महीने का स्पेशल अभियान, पैरेंट्स-टीचर मीट सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर 8 जुलाई 2022। शिक्षा विभाग की 10 जुलाई को बड़ी बैठक होने वाली है। समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से त्रैमासिक बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के अलावे सभी जिला मिशन समन्वयक हिस्सा लेंगे। इस बैठक में 17 अलग-अलग एजेंडे पर चर्चा होगी। बैठक में में बच्चों की शाला में प्रवेश एवं नियमित उपस्थिति के अलावे बच्चों में शैक्षणिक गुण में बढोत्तरी को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।

बच्चों को वर्णमाला, अक्षर, शब्द, वाक्य व कहानी पढ़ने, अंक पहचानने, गिनती, सरल जोड़ घटाव के गुण को बढ़ाने को लेकर तीन महीने की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। बैठक में सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग को लेकर भी चर्चा की जायेगी।

वहीं बच्चों को प्रेरक कहानी सुनाने के लिए शिक्षकों को हर दिन पालकों के मोबाइल नंबर पर कहानी भेजना, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी सहित 17 एजेंडे पर चर्चा की जायेगी।

Back to top button