बिग ब्रेकिंग

कोरोना की सभी पाबंदियां 31 मार्च के बाद खत्म… GAD ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र… ये नियम अभी भी रहेगा जारी

रायपुर, 25 मार्च 2022। कोरोना की सभी पाबंदियां 31 मार्च से खत्म हो जायेगी। इस बाबत जीएडी ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिय है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों को प्रभावशीलता 31 मार्च को समाप्त होने और इसके बाद कोविड नियंत्रण के उपायों के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की जानकारी राज्य शासन के समस्त विभागांे के सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है।

 हालांकि सभी जिलों के कलेक्टर से यह भी कहा गया है कि गत 31 मार्च के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम जारी रहेगा इसमें किसी तरह की छूट नहीं होगी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बारे में खत भेजा है। बीते 7 हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में गृह मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत कोरोना से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। लेकिन महामारी पर अब भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Back to top button