मनोरंजन

विवाद के बीच नयनतारा ने मांगी माफी लिखा, ‘जय श्री राम’ , इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा…

नई दिल्ली 19 जनवरी2024| नयनतारा की पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है. मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट पर भगवान श्रीराम का अपमान करने और लव जिगाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. इसी के चलते देशभर में फिल्म के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज करवाई गई. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स ने भी विवाद बढ़ने के बाद फिल्म को प्लेटफॉर्म से हटा दिया. इसी बीच अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांग ली है.

अन्नपूर्णी’ विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मास्टहेड पर ‘जय श्री राम’ और हिंदू धार्मिक प्रतीक ‘ओम’ लिखकर अपना माफीनामा जारी किया। अपने पोस्ट में नयनतारा ने लिखा, ‘एक सकारात्मक संदेश शेयर करने के हमारे ईमानदार प्रयास में हम से अनजाने में गलती हुई है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस सेंसर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की उम्मीद हमें नहीं की थी। मेरी टीम का और मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं।’

नयनतारा ने आगे लिखा, ‘हम ईमानदारी से लोगों का एक सकारात्मक मैसेज देना चाहते थे, हमसे अनजाने में कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई. हमने उम्मीद नहीं की थी थिएटर में रिलीज हुई फिल्म, जो सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा. मेरा और मेरी टीम का इरादा किसी की भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाने का नहीं था. ऐसा कुछ भी मेरी सोच से कोसों दूर है, क्योंकि मैं खुद भी भगवान में आस्था रखती हूं और देशभर के मंदिरों में जाती हूं. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए मैं तहे दिल से उन लोगों से माफी मांगना चाहती हूं जिसकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई.’

Back to top button