स्पोर्ट्सलेटेस्ट न्यूज़

AUS U19 vs PAK U19: आज है U19 का दूसरा सेमीफाइनल, देखिये इंडिया से फाइनल में कौन सी टीम भीड़ सकती है

AUS U19 vs PAK U19: आज है U19 का दूसरा सेमीफइनल, देखिये इंडिया से फाइनल में कोनसी टीम भीड़ सकती है इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में टीम इंडिया से मुकाबला करेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अभी तक मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं, आप ये मुकाबला लाइव कहां और कब देख सकते हैं।  अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े:- केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, आचार संहिता लगने के पहले शुरू होगी GPS आधारित Toll प्रणाली

U19 World Cup 2024 Second Semifinal Match कब और कहां खेला जाएगा

 अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

U19 World Cup 2024 Timing  मैच चालू होने का समय

U19 World Cup 2024 Timing  मैच चालू होने का समय अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरे सेमीफाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगी। 

Where can you watch the U19 World Cup 2024 matches (U19 World Cup 2024 सेमीफाइनल मैच कहां देख सकते हैं?)

इस मैच को देखने के लिए भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

AUS U19 vs PAK U19: आज है U19 का दूसरा सेमीफइनल, देखिये इंडिया से फाइनल में कोनसी टीम भीड़ सकती है

U19 World Cup 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमें: 

ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेइबगेन (कप्तान), लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ’कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, ओली पीक।

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान), अली असफद, अली रजा, अहमद हसन, अमीर हसन, अरफात मिन्हास, अजान अवैस, हारून अरशद, खुबैब खलील, मोहम्मद जीशान, नवीद अहमद खान, शाहजेब खान, शमील हुसैन, मुहम्मद रियाज़ुल्लाह, उबैद शाह। 

यह भी पढ़े:- बालो को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते है तो जल्द बनाये होम मेड एलोवेरा जेल,देखे

Back to top button