स्पोर्ट्सहेडलाइन

AUS VS AFG : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ,टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां अफगानिस्तान के कप्ताम हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में आज स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन नहीं है. इनकी जगह मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. उधर, अफगान टीम में आज भी चार स्पिनर्स खेल रहे हैं. फजलहक फारुकी की जगह नवीन-उल-हक को मौका दिया गया है.

अफगान कप्ताम शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा है, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी पारी में विकेट से सीम और स्पिन दोनों होंगे. हम फिलहाल अच्छे तरह से रन चेज कर रहे हैं. लेकिन आपको विपक्षी टीम की ताकत और पिच का मिजाज भी देखना होता है. आज हमारी टीम में फजल की जगह नवीन खेल रहे हैं

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.

.

Back to top button