टेक्नोलॉजी बिज़नेसहेडलाइन

बादशाह मसाला बिक गया… जानिये किस कंपनी ने खरीदा इस कंपनी को ..

नयी दिल्ली । डाबर अब मसाले बेचने की तैयारी में है। डाबर कंपनी ने बादशाह मसाला में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। डाबर ने बादशाह मसाला में 51 फीसदी हिस्सेदारी 587.52 करोड़ रुपये में हासिल करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि डाबर ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड की 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के एग्रिमेंट पर साइन किए हैं। इस डील के बाद बादशाह मसाला पर डाबर इंडिया का मालिकाना हक हो जाएगा।  

बादशाह मसाला कंपनी मसाले और खाद्य प्रोडक्ट बेचती है. यह कंपनी 1958 में स्थापित हुई थी. देश में मसाला बाजार की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक इसका आकार 25 हजार करोड़ रुपये का है. 

बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिक्स मसालों और अन्य खाद्य प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती है और निर्यात भी करती है. डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि यह अधिग्रहण फूड सेक्टर की नई कैटेगरीज में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है. डाबर इंडिया ने कहा कि 51 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 587.52 करोड़ रुपये में डील हुई है.

Back to top button