शिक्षक/कर्मचारी

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहायक शिक्षक वेतन विसंगति के मुद्दे को उठायेंगे विधानसभा में, जिला मुख्यायल में शिक्षक सदन के लिए भी जल्द आबंटन होगी स्थान


बलौदाबाजार 21 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला इकाई बलौदाबाजार भाठापारा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सहायक शिक्षकों के एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति के समर्थन के लिए बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा से मुलाकात किया गया। जिसमें प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विधायक महोदय को प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों को समानुपातिक वेतन न मिलने के कारण प्रतिमाह 12,000-18,000रू. तक नुकसान की बात बताई गई जिस पर शर्मा जी द्वारा इस विषय को आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल में रखने की बात कहीं गई। छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा बलौदाबाजार-भाठापारा जिला मुख्यालय होने के कारण शिक्षक संगठनों के द्वारा समय-समय पर प्रमुख बैठकों और छात्रहित में किये जाने वाले रचनात्मक कार्यों से अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि इन बैठकों और कार्यक्रमों के के लिए शिक्षकों द्वारा विभिन्न सामुदायिक एवं शासकीय भवनों का उपयोग किया जाता है परन्तु कई बार कार्यक्रम की अधिकता के कारण स्थान उपलब्ध न होने के कारण उद्यान, मैदान या खुले आसमान के नीचें भी बैठकों का आयोजन करना पड़ता है। अतः एक शिक्षक सदन की मांग फेडरेशन द्वारा रखा गया जिस पर विधायक महोदय द्वारा स्थान चिन्हांकित करके बताने और अनुमानित बजट प्रस्तावित करने कहा गया जिसके आधार पर शिक्षक सदन के लिए स्थान और राशि स्वीकृति प्रदान कर जल्द से जल्द इस पर कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित फेडरेशन के जिला सचिव संत कुमार साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ सेन, जिला मीडिया प्रभारी साहेब लाल पटेल, जिला संगठन मंत्री महेन्द्र घृतलहरे, बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, बिलाइगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पदूमलाल जायसवाल, बलौदाबाजार उपाध्यक्ष नरेन्द्र देवदास, बेनीराम साहू, ब्लाक मीडिया प्रभारी राम शरण वर्मा, संकुल अध्यक्ष, उमेन्द्र साहू द्वारा बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा जी के द्वारा वेतन विसंगति के विषय को विधानसभा के प्रश्नकाल में उठाने और जिला मुख्यालय में शिक्षक सदन के निर्माण हेतु सहयोग हेतु सहमति प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Back to top button