टॉप स्टोरीज़

15 दिन रहेंगी बैंक बंद : अप्रैल से बदलने जा रहा है बैंकों का टाइमटेबल… तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम….

रायपुर 31 मार्च 2023 अप्रैल महीना बिल्कुल करीब आ गया है. अप्रैल के साथ ही नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू होगा. बैंकों में भी मार्च से अप्रैल का ही वर्किंग साइकल चलता है, तो उनके लिए भी ये महीना काफी अहम रहेगा. काम-काज नए पेज से शुरू होगा. लेकिन बतौर ग्राहक आपके लिए ये जरूरी है कि बैंक आपके लिए कब-कब खुले रहेंगे. इस महीने में बैंकों में कितनी छुट्टियां रहेंगी. अगर आपको कोई काम कराना है तो आपके लिए कौन सा दिन ठीक रहेगा.


बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
2 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी
4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
9 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू
15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
23 अप्रैल (रविवार)
30 अप्रैल (रविवार)

अगर आप अप्रैल महीने में अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम को कराने जा रहे हैं। ऐसे में आपको अप्रैल महीने में बैकों की इन छुट्टियों की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Back to top button