बिग ब्रेकिंग

ओमिक्रॉन का आतंक : देश में कोरोना के नये वैरिएंट से मचा हड़कंप…..चौथा केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में…

मुंबई 4 दिसंबर 2021। देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान ने हड़कंप मचा रखा है। दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है। ये शख्स भी दक्षिण अफ्रीका से दुंबई से दिल्ली और फिर मुंबई आया है। 33 साल का ये युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है और उसमें ओमिक्रान का वैरिएंट पाया गया है। देश में ओमिक्रान का ये चौथा केस है। युवक को डोबिवली के कोविड केयर में रखा गया है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज ने डोंबिवली म्यूनिसिपल का रहने वाला है और उसने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन (COVID 19 Vaccine) नहीं ली है. इसमें कहा गया है कि 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर आने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था. लेकिन उसमें और कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि बाद में जांच कराए जाने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

इससे पहले जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था, जो भारत में तीसरा केस था. उसको कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजा गया था. इसके बाद आज उसमें  वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को मुहर लगी. ओमिक्रोन से संक्रमित ये शख्स जहां ठहरा था, वहां एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनकी टेस्टिंग की जा रही है.

जबकि पिछले हफ्ते भारत में ओमिक्रोन के दो और केस सामने आए थे. इसमें एक 46 साल का डॉक्टर शामिल है, जिसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं. उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी और उसमें बुखार, शरीर में दर्द जैसे कोई लक्षण थे. दूसरा व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जो कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था, लेकिन यहां उसके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई, और बाद में ओमीक्रोन वेरिएंट निकला.

 

 

Back to top button