Uncategorized @hi

इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन! इन 6 सेविंग स्कीम्स में इन्वेस्ट करके पा सकते हैं बेहतर रिटर्न

आप बेहतर रिटर्न के लिए ऐसे दूसरे विकल्प चुन सकते हैं जो आपको अच्छा रिटर्न दिलाएंगे, सबसे अच्छी बात ये सरकारी स्कीम हैं, तो आपको यहां सेफ और गारंटीड रिटर्न मिलता है, साथ ही जो टैक्स छूट मिलती है वो अलग.समझदारी से इन्वेस्ट करने पर न केवल वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलती है बल्कि इससे टैक्स सेविंग भी हो सकती है. कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स ऐसी हैं जो निवेशकों को टैक्स में छूट का बेनिफिट देते हुए आकर्षक रिटर्न भी देती हैं. आइए, यहां पर ऐसी छह स्कीम्स के बारे में जानते हैं तो जो वेल्थ क्रिएशन के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट का दोहरा लाभ देती हैं.

इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन! इन 6 सेविंग स्कीम्स में इन्वेस्ट करके पा सकते हैं बेहतर रिटर्न

READ MORE: Chandra Grahan: होली पर लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण…पढ़िए किस समय से कब तक लगेगा…भारत में…

इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम – ELSS

ELSS एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े हुए टूल्स में निवेश करता है.
निवेशक इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर कटौती का क्लेम कर सकते हैं.
यह तीन साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है, जो इसे लॉन्ग-टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन बनाता है.

Public Privedent Fund (PPF)

PPF सरकार सपोर्टेड सेविंग स्कीम है जो सेक्योरिटी और गारंटीड रिटर्न के लिए जानी जाती है.
इसमें किया गया इन्वेस्टमेंट धारा 80सी के तहत टैक्स रीबेट के लिए पात्र है, जिसकी अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है.
निवेश की अवधि 15 वर्ष है, जो वेल्थ क्रिएशन के लिए एक सेक्योर्ड लॉन्ग-टर्म अवसर प्रदान करता है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
NPS एक स्वैच्छिक, लॉन्ग-टर्म रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है जिसे सिस्टमैटिक सेविंग को एनेबल करने के लिए तैयार किया गया है.
NPS में योगदान इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सीसीडी(1) और धारा 80सीसीडी(2) के तहत कटौती के लिए योग्य है.
NPS डायवर्सिफिकेशन के लिए इक्विटी, फिक्स्ड डिपॉजिट, कॉरपोरेट बॉन्ड, लिक्विड फंड और सरकारी फंड का मिक्सचर है.

Sukanya Samriddhi Yojana-SSY

सरकार बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए ये स्कीम चलाती है. इस स्‍कीम में भी गारंटीड रिटर्न मिलता है. SSY में 8%के हिसाब से कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा मिलता है, जोकि सालाना कैलकुलेट होता है. कोई भी भारतीय नागरिक अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आप अपनी दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकते हैं. आप इसमें सालाना अधिकतम 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.

इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन! इन 6 सेविंग स्कीम्स में इन्वेस्ट करके पा सकते हैं बेहतर रिटर्न

READ MORE: AAJ KA RASHIFAL : होली के दिन इन राशिवालों को रखना होगा अपनी जुबान पर कण्ट्रोल …पढ़े आपका दिन कैसा होगा

National Savings Certificate -NSC

इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन!NSC पांच या दस साल की निश्चित अवधि वाला एक सरकार सपोर्टेड सेविंग स्कीम है.
NSC में निवेश धारा 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन के लिए पात्र है.
अर्जित ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है, जिससे निवेश पर स्थिर रिटर्न मिलता है.
गौरतलब है कि ऐसी स्कीम में इन्वेस्ट करना जो रिटर्न और टैक्स सेविंग दोनों प्रदान करती हैं, एक विवेकपूर्ण फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी है. इन ऑप्शंस पर विचार करते समय, इन्वेस्टर्स को अपने इन्वेस्टमेंट टार्गेट, रिस्क अपेटाइट और फाइनेंशियल उद्देश्यों को अलाइन करना चाहिए.

Back to top button