स्पोर्ट्स

बिलासपुर ने जीता फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट का खिताब…फाइनल में रायपुर को 8 विकेट से हराया

बिलासपुर 28 दिसंबर 2022। CACA शक्ति बिलासपुर की टीम फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बन गयी है। पहली बार खेले गये फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट का फाइनल रायपुर की CACA shakti Red और बिलासपुर की CACA shakti Blue के बीच खेला गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CACA shakti Red ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन बनाए। 75 रनों का लक्ष्य CACA shakti Blue की टीम ने 7 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। फाइनल में अदिति सिंघवी को शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।

छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (CACA) की मेजबानी में फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन रायपुर में किया गया। टूर्नामेंट में 3 टीम ने भाग लिया जिसमें कर्नाटक की एक टीम तथा CACA shakti Red (Raipur) और CACA shakti Blue (Bilaspur) की टीम ने हिस्सा लिया। पहला मैच CACA shakti Blue और कर्नाटक के बीच 26 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में जिसमें CACA shakti Blue की टीम ने जीत दर्ज की। इस मैच में प्रज्ञा पांडे मैन ऑफ द मैच बनी।

दूसरा मैच CACA shakti Blue तथा CACA shakti Red के बीच खेला गया। इस मैच में CACA shakti Red ने 6 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मैच कर्नाटक तथा CACA shakti Red के बीच खेला गया, जिसमें CACA shakti red ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला CACA shakti Blue तथा CACA shakti red के बीच 27 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के मैदान में खेला गया, जिसमें जिसमें CACA shakti Blue ने 8 विकेट से जीत हासिल की। फाइनल मैच में CACA shakti Red ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन बनाए, जिसे CACA shakti Blue नेे 2 विकेट के नुकसान पर 7 गेंदें शेष रहते हुए बना लिए। CACA के अध्यक्ष फैजल रजवी संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता वीके मुंशी तथा सचिव भूपेंद्र जैन है।


CACA shakti Blue के खिलाड़ियों के नाम:-


प्रज्ञा पांडे -कप्तान
अदिति सिंघवी -उपकप्तान

दीपाली पांडे
उमा पटेल
पूर्णिमा सिंह
लक्ष्मीन कश्यप
लक्ष्मी साहू
नूपुर त्रिवेदी
पलक द्विवेदी
नीता थवानी
लक्ष्मी कश्यप
प्रिया मिश्रा
प्रिया कैवर्त
ईश्वरी
किरण

Back to top button